20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुंचुड़ा : बैनर-पोस्टर जंग के मैदान में फारवर्ड ब्लॉक भी उतरा, सियासत तेज

पिछले कुछ दिनों से हुगली के चुंचुड़ा शहर में बैनर युद्ध छिड़ गया है. घड़ी मोड़ बैनर और फ्लेक्स से पट गया है.

प्रतिनिधि, हुगली.

पिछले कुछ दिनों से हुगली के चुंचुड़ा शहर में बैनर युद्ध छिड़ गया है. घड़ी मोड़ बैनर और फ्लेक्स से पट गया है. भाजपा के नारे ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई’ और तृणमूल के ‘हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई’ के बाद अब फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी अपना बैनर लगा दिया है, जिस पर लिखा है- हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई, इनके बीच कोई भेदभाव नाई. फारवर्ड ब्लॉक के हुगली जिला चेयरमैन सुनील साहा ने कहा कि हम यही कहना चाहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. लेकिन देश के लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जनता आंदोलित है.

हमारी पार्टी 11 अप्रैल को संसद अभियान करेगी, जहां इन मुद्दों को प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन राजनीतिक दल जनता की मांगों पर बात करने के बजाय धार्मिक माहौल तैयार कर लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से हमने यह फ्लेक्स लगाया है. असल समस्या जीवन-यापन और महिला सुरक्षा है, लेकिन लोगों को बांटने की साजिश चल रही है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि राजनीति में धर्म का कोई स्थान नहीं है. तृणमूल के हुगली सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं. लेकिन भाजपा समाज में विभाजन पैदा करना चाहती है, जो भविष्य में खतरनाक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel