हुगली. बंगाल विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कृपासिंधु साहा का सोमवार को चुंचुड़ा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. राजनीतिक हलकों में एक सभ्य और आदर्शवादी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले साहा अविवाहित थे. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलकर अपनी राजनीति की. वह फॉरवर्ड ब्लॉक के सदस्य थे और हुगली जिले में पार्टी के उपाध्यक्ष भी रहे. साहा को धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठ बार विधायक चुना गया था, जिसमें 2001 में उनका अंतिम कार्यकाल था. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों में चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय, माकपा राज्य कमेटी के सदस्य मनदीप घोष और फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला अध्यक्ष सुनील साहा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

