कैंटीन में खाने के दामों में वृद्धि किये जाने से विपक्ष नाराज
संवाददाता, कोलकाताबंगाल विधानसभा और एमएलए हॉस्टल स्थित कैंटीन पर भी महंगाई की मार पड़ी है, जिसके चलते दोनों जगहों पर खाने-पीने की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैंटीन में खाने के दामों में पांच से 10 रुपये की वृद्धि की गयी है. नयी कीमतों के तहत: वेज थाली (चावल, दाल, भुजिया और एक कटोरी सब्जी) अब 55 रुपये में मिलेगी, जबकि पहले यह 50 रुपये में उपलब्ध थी. इसी तरह, नॉन-वेज थाली (चावल, दाल, भुजिया, सब्जी और अंडा करी) अब 60 रुपये में मिलेगी. फिश थाली अब 75 रुपये में उपलब्ध होगी. चिकन थाली 80 रुपये में मिलेगी. जनता मील (दोपहर एक बजे से तीन बजे तक) 30 रुपये में मिलेगा. इसमें चार पीस रोटी या पूरी (लुची) के साथ आलूदम शामिल होगा. आधा प्लेट चावल लेने पर अतिरिक्त पांच रुपये देने होंगे. इसके अलावा अंडा करी (दो अंडे) 25 रुपये में मिलेगी.कैंटीन में खाने के दामों में वृद्धि किये जाने से विपक्ष नाराज है. इस संबंध में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कैंटीन वाले को भी ””कट”” देना पड़ता है. इसलिए विधानसभा और एमएलए हॉस्टल में स्थित कैंटीन में खाने के दाम बढ़ाये गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को सदन के भीतर उठायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है