संवाददाता, कोलकाता
सोमवार को देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित रही. खासकर दिल्ली और उत्तर भारत के एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण इसका असर कोलकाता एयरपोर्ट पर भी देखा गया. दिल्ली से कोलकाता और कोलकाता से दिल्ली की कई उड़ानें रद्द या विलंबित रहीं.
दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को कम से कम 128 उड़ानें रद्द की गयीं, जबकि लगभग 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं. इसमें दिल्ली से कोलकाता की उड़ानें भी शामिल थीं. एयर इंडिया की कई उड़ानें भी रद्द रहीं. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दूसरे एयरपोर्ट से उड़ानें देर से पहुंचने के कारण कोलकाता में भी कई फ्लाइट प्रभावित हुईं.
मुंबई से कोलकाता आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 790 करीब 40 मिनट देर से पहुंची. पटना से कोलकाता की इंडिगो उड़ान 6ई 342 और गुवाहाटी से कोलकाता आने वाली उड़ान 6ई 394 भी देरी से पहुंची, जिससे यात्री परेशान रहे.
स्पाइसजेट ने आधी रात को एक अपडेट जारी किया, जिसमें यात्रियों को कोलकाता में उड़ानों में रुकावट की जानकारी दी गयी. एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम (कम विजिबिलिटी) के कारण डिपार्चर और अराइवल दोनों फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

