पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में खुलासा : बाथरूम क्लीनर पीकर पीड़िता ने दी थी जान कोलकाता. इकबालपुर थानाक्षेत्र के इकबालपुर लेन में रहने वाली नसीमा बेगम (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में इकबालपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जावेद इकबाल (57), मोहम्मद वसीम (28), यासमीन बेगम (57), सलमा खातून (45) और फरजाना हुसैन (38) हैं. सभी आरोपी मोमिनपुर रोड व उसके आसपास के इलाके के निवासी बताये गये हैं. बुधवार को सभी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नसीमा बेगम को गंभीर हालत में पोर्ट इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका की बहन शाहिना बेगम (46) ने इकबालपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में आरोप लगाया गया कि इन लोगों ने नसीमा को आत्महत्या के लिए उकसाया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परिवार के भीतर कुछ रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद आरोपियों के कथित व्यवहार से मानसिक तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. इधर, मृतका के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नसीमा बेगम ने बाथरूम क्लीनर पीकर जान दी थी. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपियों से मामले के सभी पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

