संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के कांटामारी क्षेत्र में केकड़ा पकड़ने के दौरान मछुआरे शंभु सरदार की बाघ के हमले में मौत हो गयी. वह कुलतली ब्लॉक के देउलबाड़ी के देवीपुकुर पंचायत इलाके का रहने वाला था. वह रविवार को अपने तीन साथियों के साथ नाव लेकर सुंदरबन के घने जंगल में केकड़ा पकड़ने गया था. इस दौरान जंगल से अचानक एक बाघ ने निकल कर उस पर हमला कर दिया. साथियों ने शोर मचाया, लेकिन सरदार बाघ से लड़ने की कोशिश के बावजूद बच नहीं सका. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बाद में पुलिस ने जंगल से सरदार का शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. सरदार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में सरदार के केवल वृद्ध माता-पिता और दो छोटे बच्चे हैं. घटना से पूरे इलाके में शोक है. सुंदरबन में यह बाघ के हमले से किसी मछुआरे की मौत की पहली घटना नहीं है. कई परिवार इसी तरह की दुर्घटनाओं से प्रभावित हुए हैं और दिहाड़ी पर निर्भर ऐसे परिवार गहरी आर्थिक संकट में आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

