होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
कोलकाता. रितुराज होटल मालिक के खिलाफ जोड़ासांको थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. यह एफआइआर सेंट्रल एवेन्यू फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर की शिकायत पर जोड़ासांको थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज सरकार ने दर्ज किया है. जोड़ासांको थाने में दर्ज एफआइआर में होटल में लोगों की सुरक्षा के अलावा अग्निशमन उपकरण की लचर व्यवस्था के साथ अन्य कई तरह की लापरवाही के कई सबूत मिलने का जिक्र है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद होटल के मैनेजर गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद से होटल के मालिक व प्रबंधन कमेटी के अन्य सदस्यों का पता नहीं चल रहा है. उनकी तलाशी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गयी है. आरोपियों को पकड़ने को लेकर छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

