कोलकाता
. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह से जुड़े एक सदस्य को गत सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम इंदु भूषण उर्फ इंदु भूषण हाल्दार है. वह मामले में प्रमुख आरोपी माने जाने वाले पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. बुधवार को आरोपी को यहां स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 18 अक्तूबर तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया गया. सूत्रों के अनुसार, इसी दिन ईडी के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के बनगांव व नदिया के चाकदह स्थित दो परिसरों में छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आयी है. हालांकि, जांच के बाद ईडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है. इंदु भी चाकदह का ही निवासी है. आजाद से पूछताछ में उसके नाम का पता चला था. उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी ने फर्जी तरीके से बनाये गये आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र भी बरामद.किये थे. इंदु पर आरोप है कि उसने बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आने वाले लोगों को अवैध पहचान पत्र उपलब्ध कराये. इसके बाद गिरोह के जरिये बांग्लादेशी नागरिकों ने पासपोर्ट तक हासिल कर ली. अवैध दस्तावेज बनाने के लिए बांग्लादेशियों से ढाई से चार लाख रुपये भी वसूले जाने की बात सामने आयी है. आरोप है कि इंदु ने आजाद को फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की और 300 से ज्यादा फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ईडी के अधिकारी इंदु से पूछताछ कर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

