आइपीएल : अरूप विश्वास ने लगाया आरोप, कहा- बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को मैच से वंचित किया जा रहा है
संवाददाता, कोलकाताराज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने महानगर के इडेन गार्डेंस से आइपीएल के प्ले ऑफ व फाइनल मैच दूसरे मैदान में स्थानांतरित किये जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. खेल मंत्री ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनीति के तहत इडेन गार्डेंस से आइपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद शिफ्ट किया गया. इसी प्रकार, प्ले ऑफ मैच को भी अन्य शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है. श्री विश्वास ने सवाल किया कि बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को क्यों मैच से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अरूप विश्वास ने कहा कि सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से फाइनल मैच को स्थानांतरित किया गया, जबकि बीसीसीआइ का कहना है कि खराब मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. राजनीतिक कारणों से मैच को स्थानांतरित किया गया. बारिश तो बस एक बहाना है. श्री विश्वास ने कहा कि पहले इडेन में आइपीएल के प्ले-ऑफ और फाइनल मैच होना था. लेकिन इसे अज्ञात कारणों या राजनीतिक कारणों से हटा दिया गया. भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियमों में से किसी भी स्टेडियम की जल निकासी व्यवस्था इडन से बेहतर नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बीसीसीआइ इतना मौसम विज्ञानी है, अगर उसे 20 दिन पहले ही मौसम का पता चल जाता है, तो फिर इस साल आइपीएल के तीन मैच क्यों रद्द कर दिये गये? अरूप विश्वास ने सीएबी के बारे में भी कहा कि इस बारे में सीएबी के अधिकारी ही बता सकते हैं कि उन्होंने बीसीसीआइ के इस फैसले का विरोध क्यों नहीं किया.क्या कहा था केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आइपीएल की मेजबानी का अधिकार खोने के लिए ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि इडेन गार्डेंस से आइपीएल फाइनल मैच को स्थानांतरित करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशासन का एक और स्पष्ट प्रमाण है. खराब कानून व्यवस्था, ध्वस्त प्रशासनिक ढांचा और राजनीतिक अक्षमता ही असली कारण हैं. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बंगाल की तुलना गुजरात से करते हुए कहा था कि गुजरात में सब कुछ हो रहा है, क्योंकि उस राज्य में अच्छा शासन और बुनियादी ढांचा है. पश्चिम बंगाल में केवल तुष्टिकरण और हर तरह की गंदी राजनीति चल रही है.फाइनल मैच का आयोजन अब अहमदाबाद में होगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) थी और नियमों के अनुसार, इस वर्ष आइपीएल का उद्घाटन और फाइनल इडेन में होना था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इसी तरह कार्यक्रम भी तैयार किया था. इस वर्ष आइपीएल की शुरुआत इडेन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के साथ हुई और फाइनल मैच 25 मई को इडेन गार्डेंस में होना था. लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमला और पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये जवाबी कार्रवाई के बाद आइपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद बोर्ड ने फिर से नया कार्यक्रम तैयार किया है. संशोधित कार्यक्रम में प्रारंभ में प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों की घोषणा की गयी, लेकिन स्थानों का खुलासा नहीं किया गया. हालांकि, कुछ ही दिनों के भीतर फाइनल और दूसरे क्वालीफायर मैच को इडेन गार्डेंस से स्थानांतरित कर दिया गया. अब इडेन गार्डेंस की बजाय अहमदाबाद में आइपीएल का फाइनल मैच आयोजित होगा, जबकि प्लेऑफ के दो मैच मोहाली के मुल्लानपुर में होंगे.पुलिस आयुक्त ने क्या कहा
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा कि महानगर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. लेकिन आइपीएल के नौ में से सात मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई. किसी ने भी कानून-व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठाया. रामनवमी के कारण केवल एक मैच का दिन बदला गया. कोलकाता पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि यहां कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है