टाउन अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि अस्पताल में भर्ती
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
बशीरहाट नगरपालिका के वार्ड नंबर छह में सामुदायिक विकास विभाग के आसपास के इलाके में कई व्यवसायी 40 वर्षों से दुकान चला रहे थे. अचानक बशीरहाट दक्षिण विधानसभा के तृणमूल विधायक सप्तसी बनर्जी ने दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया. दुकानदारों ने वहां से हटने से इंकार कर दिया.
बशीरहाट नगरपालिका के चेयरमैन सुरजीत मित्रा दुकानदारों के पक्ष में खड़े हो गये. फिर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया. यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. शुक्रवार शाम बशीरहाट के नगर अध्यक्ष अभिजीत घोष चाय पीने के लिए दुकान पर आये. उस समय पार्षद और पार्षद के लोगों ने नगर अध्यक्ष पर हमला कर दिया. इलाके के लोगों ने उन्हें बचाया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद कहा कि उसके सिर और सीने में गंभीर चोट आयी है और अस्पताल में भर्ती कराना होगा. इलाके के एक व्यवसायी की भी पिटाई करने का आरोप लगा. घायल टाउन अध्यक्ष अभिजीत घोष ने कहा कि इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, कई बदमाश आये और मुझ पर हमला कर दिया और मुझे अंधाधुंध तरीके से पीटा गया. दूसरी ओर पार्षद प्रतिनिधि अरिंदम गोलदार ने आरोप लगाया कि टाउन अध्यक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी नशे में थे. 21 जुलाई की सभा के लिए वह प्रचार करने के लिए निकले थे. उन्हें काफी चोट आयी है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है