बशीरहाट. संदेशखाली थाना अंतर्गत जेलेखाली ग्राम पंचायत अधीन पाखीरालय क्षेत्र में शनिवार को तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे उक्त इलाके में स्थित चाय दुकान पर कुछ तृणमूल कार्यकर्ता चाय पी रहे थे. आरोप है कि उसी समय भाजपा नेता याकूब वैद्य के नेतृत्व में कुछ लोगों ने तृणमूल समर्थकों पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची संदेशखाली थाने की पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. तृणमूल ने भाजपा समर्थकों पर, तो भाजपा ने तृणमूल समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. तृणमूल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता याकूब वैद्य के नेतृत्व में हमला किया गया, वहीं बशीरहाट भाजपा के सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुकल्याण वैद्य ने आरोप लगाया है कि जेलेखाली पंचायत के प्रधान सैफुद्दीन मोल्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और घरों में तोड़फोड़ की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

