15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरनगर में एसआइआर के खिलाफ 11वें दिन भी अनशन जारी

उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में एसआइआर के खिलाफ मतुआ समुदाय के एक वर्ग द्वारा जारी आमरण अनशन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा.

प्रतिनिधि, बनगांव.

उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में एसआइआर के खिलाफ मतुआ समुदाय के एक वर्ग द्वारा जारी आमरण अनशन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा. इस दिन ऑल इंडिया मतुआ महासंघ चिकित्सक सेल की 15 सदस्यों की टीम पहुंची.

वे भी इसमें शामिल हुए. राज्यसभा की सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बाला ठाकुर के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया मतुआ महासंघ से जुड़े मतुआ समुदाय के एक धड़े ने नागरिकता की मांग करते हुए गत पांच नवंबर से ठाकुरबाड़ी में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की है. आठवें दिन ममता बाला ठाकुर खुद भी इस अनशन में शामिल हुईं. एक-एक कर कई लोग बीमार पड़ गये हैं. शनिवार को अनशन मंच पर चिकित्सकों की टीम पहुंची. ममता बाला ठाकुर ने कहा कि ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की एक इमरजेंसी बैठक बुलायी गयी है. संगठन के केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद फैसला लिया जायेगा कि अगला कदम क्या होगा. दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन होगा या नहीं, इसे लेकर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. इस अनशन में मतुआ संगठन के चिकित्सक सेल भी जुड़ा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग भी जुड़ सकते है, जुड़ेंगे, तो कोई आपत्ति नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel