10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरवन में फर्जी सिम रैकेट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में फर्जी सिम कार्ड के जरिये बड़े पैमाने पर की जा रही ठगी का खुलासा हुआ है.

लगभग 699 सिम कार्ड अवैध नामों पर सक्रिय

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में फर्जी सिम कार्ड के जरिये बड़े पैमाने पर की जा रही ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से जानकारी मिली थी कि देशभर में लगभग 699 सिम कार्ड अवैध नामों पर सक्रिय हैं.

इन सिम कार्डों के पंजीकरण में सुंदरबन क्षेत्र के लोगों के नाम पाये गये. यह जानकारी मिलने के बाद मामला कोलकाता साइबर क्राइम शाखा को सौंपा गया, जिसके बाद सुंदरबन साइबर थाना भी जांच में जुट गया.

जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य ग्रामीण इलाकों में ई-रिक्शा (टोटो) से घूम-घूम कर सस्ते दामों पर सिम कार्ड बेचते थे. किसी शख्स को सिम देने के बाद उसी नाम से एक अतिरिक्त सिम चालू कर लेते थे और उसे तीन हजार से पांच हजार रुपये में बेच देते थे. ये फर्जी सिम कार्ड विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किये जाते थे. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में शाकिर हुसैन खान, राकिब सरदार, सलाउद्दीन मोल्ला, हबीबुल खान, शेख इस्माइल और ऋषिकेश जाना शामिल हैं. इन सभी के घर सागर और नामखाना के आसपास के इलाकों में हैं.

पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, स्कैनर और बड़ी संख्या में सिम कार्ड बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, पहचान जालसाजी और दूरसंचार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आम लोग अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों और पहचान संबंधी जानकारी को लेकर सतर्क नहीं रहते, जिसका फायदा ऐसे गिरोह उठाते हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel