10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयोग की मदद से वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे फर्जी नाम : पार्थ

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर फर्जी मतदाताओं की पहचान कर, उनका नाम सूची से हटाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने मुहिम शुरू की है.

टीटागढ़ में तृणमूल ने आयोजित किया बंगाल वोट सुरक्षा कार्यक्रम बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ स्थित दमदम बैरकपुर सांगठनिक जिला तृणमूल कार्यालय में शुक्रवार को बंगाल वोट सुरक्षा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के दौरान संवाददाता सम्मेलन में राज्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने दावा किया कि चुनाव आयोग की मदद से विभिन्न राज्यों से फर्जी मतदाताओं को लाकर पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर फर्जी मतदाताओं की पहचान कर, उनका नाम सूची से हटाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने मुहिम शुरू की है. बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में भी यह अभियान शुरू किया गया है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सजग किया गया है. इस बैठक में राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी उपस्थित रहीं. इस मौके पर वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष को शादी की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी शादी में आमंत्रित किया होता तो अच्छा होता, हम भी इसमें शामिल होकर बधाइयां देते. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगी कि दिलीप बाबू का वैवाहिक जीवन सुखमय हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel