बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में नकली लॉटरी टिकट बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने साहेब अली सरदार, निवासी बिरमनगर, को गिरफ्तार किया है. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां से एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर छापे गये बड़ी मात्रा में फर्जी लॉटरी टिकट मिले. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बशीरहाट थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नकली लॉटरी टिकट खरीदकर कई लोगों से धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. कई गांवों और बाजारों से ऐसे मामलों की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को संदेह है कि नकली लॉटरी टिकट छापने और उन्हें बाजार में बेचने में एक संगठित गिरोह शामिल है. टिकट किस प्रिंटिंग हाउस में बनाये जाते थे और इस गिरोह का सरगना कौन है, इन सभी पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

