19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड हार्बर में हुआ फर्जी खुफिया एजेंसी का भंडाफोड़

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 के कोर्टपाड़ा इलाके में किराये के मकान में फर्जी खुफिया एजेंसी का कार्यालय चलाया जा रहा था

ईडी-सीबीआइ अधिकारी बनकर लोगों से होती थी वसूली, पांच गिरफ्तार

संवाददाता, डायमंड हार्बर.

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 के कोर्टपाड़ा इलाके में किराये के मकान में फर्जी खुफिया एजेंसी का कार्यालय चलाया जा रहा था. यहां से आरोपी इडी, सीबीआई और कभी-कभी नारकोटिक्स अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर मोटी रकम वसूलते थे.

पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा

सूचना मिलने पर डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और फर्जी कार्यालय का पर्दाफाश किया. छापेमारी में कई फर्जी प्रमाणपत्र और पहचान पत्र बरामद किये गये. इस मामले में फाल्गुनी चट्टोपाध्याय, शुजाउद्दीन शेख, गोपाल बारिक, संदीप बर्मन, मुश्तकिन मोल्ला और जमाल हालदार को गिरफ्तार किया गया.

गिरोह का सरगना कोलकाता का

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना कोलकाता के लेक थाना क्षेत्र का फाल्गुनी चट्टोपाध्याय है. आरोपियों ने न केवल डायमंड हार्बर बल्कि राज्य के कई हिस्सों में भी ऐसे फर्जी दफ्तर खोले थे. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उन्होंने इन कार्यालयों के जरिये कितनी रकम वसूली है. डायमंड हार्बर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितुन दे ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी खुफिया एजेंसी खोल रखी थी और कई व्यापारियों से पैसे ऐंठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel