चंदननगर सब-डिवीजन के सभी बीडीओ को अलर्ट रहने का निर्देश
प्रतिनिधि, हुगली
भारत में मॉनसून ने केरल से दस्तक दे दी है और पश्चिम बंगाल में इसके आगामी बुधवार से शुरू होने की संभावना है. हालांकि, उससे पहले ही बंगाल के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश शुरू हो गयी है. सोमवार को चंदननगर सहित हुगली जिले के अन्य भागों में भारी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने आगामी 28 से 31 मई के बीच निम्न दबाव के कारण तेज बारिश और तूफान की आशंका जतायी है, जिसके मद्देनजर हुगली जिले को येलो जोन में रखा गया है. बारिश और संभावित बाढ़ को देखते हुए चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास ने पिछले साल के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार सुबह एसडीओ विष्णु दास ने खुद कई गोदामों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए उपलब्ध राहत सामग्री का जायजा लिया. उन्होंने चंदननगर सबडिवीजन के सभी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) को अलर्ट रहने के निर्देश दिये. साथ ही राहत केंद्रों की साफ-सफाई और पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. कई स्कूलों को भी बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं. सबडिवीजन के स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.
चंदननगर कॉर्पोरेशन के मेयर, चांपदानी, भद्रेश्वर और तारकेश्वर नगर पालिकाओं के चेयरमैन को भी निकासी नालों की सफाई के साथ-साथ बरसात में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने स्टॉक में तिरपाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है. एसडीओ विष्णु दास ने बताया कि पिछले साल तारकेश्वर के चांपाडंगा, तालपुर, संतोषपुर और केशव चौक में बाढ़ आयी थी, जहां लोगों और मवेशियों को सुरक्षित बचाया गया था.
उन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस साल भी पूरी तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है