कोलकाता. भाजपा शासित राज्यों में काम कर रहे बांग्ला भाषी प्रवासियों पर हमलों की कथित घटनाओं की पृष्ठभूमि में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस मामले का संतोषजनक समाधान जल्द ही निकल आयेगा. भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर कथित अत्याचार की हालिया घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर श्री बोस ने संवाददाताओं से कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. हम एक परिपक्व लोकतंत्र हैं. हम ऐसे मुद्दों को संतोषजनक तरीके से सुलझा लेंगे. इस बीच, भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए उस पर पश्चिम बंगाल में रहने वाले बंगालियों के बजाय बांग्लादेशियों द्वारा बोली जानेवाली भाषा का समर्थन करने का आरोप लगाया. सिन्हा ने दावा किया, “टीएमसी झूठ बोल रही है. वह इस एजेंडे के ज़रिये लोगों को गुमराह कर रही है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में रहने वाले बंगाली बांग्ला बोलते हैं, लेकिन पड़ोसी देश के लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा में अंतर है. टीएमसी बांग्लादेशी भाषा के लिए लड़ रही है. राज्यपाल बोस द्वारा इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करने के बाद, टीएमसी नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेताओं को अब सच बोलना चाहिए. भट्टाचार्य ने कहा, ‘उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. अब जब राज्यपाल इस मुद्दे पर बोल रहे हैं, तो वे कब बोलेंगे?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

