आपत्तिजनक बयान का मामला
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सेना को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में पूर्व सैन्यकर्मियों ने कोलकाता के मेयो रोड पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए कोलकाता पुलिस से अनुमति मांगी थी. लेकिन बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने धरना की अनुमति नहीं दी. पुलिस के इस फैसले के विरोध में पूर्व सैन्यकर्मियों ने हाइकोर्ट में मामला दायर करने की अनुमति मांगी है. गुरुवार को न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने मामला दायर करने की अनुमति दे दी. इस मामले की सुनवाई आठ सितंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को धर्मतला में गांधी मूर्ति के पास तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम के लिए बने एक मंच को सेना के जवानों ने खोल दिया था. इसकी घटना की खबर मिलते ही खुद सीएम वहां पहुंच गयी थीं. उन्होंने कहा था कि सेना पर हम सभी को गर्व है, लेकिन मंच खोलने के पीछे भाजपा और केंद्र सरकार का हाथ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

