हावड़ा. बेलगछिया भगाड़ में भू-धंसान होने के बाद यहां निकासी के लिए बना नाला पूरी तरह टूट चुका है. यही कारण है कि वार्ड नंबर 7, 8 और 9 में निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. इन तीन वार्डों के अधिकतर इलाकों में नालों का पानी सड़क पर आने से लोगों को पिछले 20 दिनों से काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को केएमडीए के इंजीनियर फिर से भगाड़ पहुंचे और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि कचरे का मलबा जिस नाले पर गिरा है, उस नाले से इन तीन वार्डों का गंदा पानी बड़े नाले में जाकर गिरता था. निगम की ओर से यहां कुछ दूरी पर एक वैकल्पिक नाला बनाने की योजना तैयार की गयी है. गौरतलब है कि इन तीन वार्डों में हो रहे जल-जमाव को लेकर आये दिन स्थानीय लोग पथावरोध कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है