23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मणिपुर की हिंसा अलगाववादी शक्तियों के कुकृत्यों का नतीजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही वहां पर हिंसा भड़क गयी है.

कोलकाता.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही वहां पर हिंसा भड़क गयी है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस हिंसा को अलगाववादी शक्तियों के कुकृत्यों का नतीजा बताया. पूर्व सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी अलगाववादी शक्तियों का खात्मा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह अलगाववादी शक्तियां न केवल पूर्वोत्तर भारत, बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी लंबे समय तक सक्रिय रहीं, लेकिन अब इन सभी शक्तियों का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है. अब इन शक्तियों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य लंबे समय तक अलगाववादी शक्तियां सक्रिय रहीं. इन शक्तियों ने शांति भंग करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अब यह सभी शक्तियां खत्म होने के कगार पर हैं. आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर हमें पूर्वोत्तर भारत में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो पूर्वोत्तर के सभी लोगों के लिए विकास का सबब बनेगा. दिलीप घोष ने कहा कि नि:संदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से शांति से रहने वाले लोग उत्साहित होंगे. इसके अलावा राष्ट्रवादी लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिसे फिलहाल मौजूदा समय में शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत में भी हिंसा हो. यहां पर भी अराजकता फैले. ये लोग विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर भारत में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के नेता जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसी ही भाषा का इस्तेमाल मौजूदा समय में कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel