35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, दुकानों का शटर तोड़ा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कलाइकुंडा रेंज के बारडांगा इलाके में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए दो दुकानों के शटर को तोड़ डाला और कई अस्थायी दुकानों को सूंड से गिराकर पलट दिया.

इलाके में दहशत

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कलाइकुंडा रेंज के बारडांगा इलाके में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए दो दुकानों के शटर को तोड़ डाला और कई अस्थायी दुकानों को सूंड से गिराकर पलट दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गौरतलब है कि बारडांगा गांव जंगल से सटा हुआ है. जंगल में 15 हाथियों का एक दल मौजूद है. भोजन की तलाश में हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांव में प्रवेश कर गया और तांडव मचाने लगा. भोजन के लिए इलाके में मौजूद किराने की दो पक्की दुकानों के शटर तोड़ दिये. फुटपाथ पर मौजूद कई अस्थायी दुकानों को गिराकर पलट दिया गया. हाथियों का दल काफी देर तक इलाके में उत्पात मचाने के बाद जंगल में प्रवेश कर गया. हाथियों का दल इलाके में मौजूद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को आशंका है कि हाथी दोबारा गांव में भोजन की तलाश में प्रवेश करके फिर से उत्पात मचा सकते हैं. वहीं वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर जाने से मना किया है. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों के दल को इलाके से खदेड़ा जायेगा. वन कर्मी हाथियों के हरकतों पर नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel