संवाददाता, कोलकातानये साल का जश्न मनाने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो रेलवे की ओर से अच्छी खबर है. वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को ब्लू लाइन पर आठ अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस दिन की अंतिम मेट्रो रात 10.30 बजे शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन से दमदम मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना होगी. आठ विशेष मेट्रो में चार अप डायरेक्शन में और चार डाउन डायरेक्शन में चलेंगी. ये सेवाएं मुख्य रूप से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन और शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन के बीच संचालित होंगी. इनमें से एक अतिरिक्त सेवा शहीद खुदीराम से सीधे दमदम मेट्रो स्टेशन तक जायेगी.
मैदान स्टेशन पर मेट्रो यात्री ट्रैक पर कूदा, सेवा बाधित
कोलकाता. सोमवार शाम मैदान मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री अप लाइन पर कूद गया, जिससे मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बंद हो गयी. मेट्रो अधिकारियों ने तुरंत ट्रैक की पावर बंद कर यात्री का रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान सेंट्रल से दक्षिणेश्वर और महानायक उत्तम कुमार से शहीद खुदीराम तक मेट्रो परिचालन जारी रहा. मैदान से महानायक उत्तम कुमार तक सेवा बंद रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई और अधिकांश स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गयी. शाम 6:46 बजे मेट्रो सेवा फिर से शुरू हुई.
अतिरिक्त मेट्रो सेवाओं का शेड्यूल
दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम की ओर : रात 9:40 बजे, रात 9:52 बजे, रात 10:05 बजे, रात 10:18 बजे
शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर की ओर : रात 9:54 बजे, रात 10:04 बजे, रात 10:17 बजेशहीद खुदीराम से दमदम की ओर : रात 10:30 बजे
स्पेशल सेवाएं रात 9:40 बजे के बाद शुरू होंगी. इस दौरान ग्रीन लाइन, येलो लाइन, पर्पल लाइन व ऑरेंज लाइन पर सामान्य मेट्रो सेवाएं नियमित चलती रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

