21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ को 10% डीए जारी करेगा

उन्होंने कहा कि बढ़े हुए डीए की घोषणा के बाद भी कर्मचारियों का अतिरिक्त 10 प्रतिशत डीए अप्रैल 2025 से ही मिलेगा, जो सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है.

कोलकाता. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि डीए प्राप्त करने वाले स्कूलों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ का एरियर महंगाई भत्ता (डीए) 10 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जो रोपा 2009 के वेतन ढांचे के तहत आते हैं. इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगीय शिक्षा ओ शिक्षण कर्मी समिति के महासचिव स्वप्न मंडल ने कहा कि संगठन द्वारा शिक्षा विभाग और नबान्न से कई बार संपर्क करने के बावजूद कर्मचारियों को पूरा डीए भुगतान अब भी लंबित है. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए डीए की घोषणा के बाद भी कर्मचारियों का अतिरिक्त 10 प्रतिशत डीए अप्रैल 2025 से ही मिलेगा, जो सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है. स्वप्न मंडल ने मांग की कि घोषित शेष डीए का भुगतान तुरंत किया जाये.

उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनधारियों के लिए आदेश जारी न किया जाना अनुचित है. पेंशनर्स को भी एरियर डीए का लाभ मिलना चाहिए और सरकार को इसकी व्यवस्था जल्द करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel