13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण को पैसे देने वाले चार लोगों से ईडी ने की पूछताछ

राज्य में सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए नियुक्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहे हैं.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए नियुक्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, इडी की जांच के दायरे में ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने अवैध नियुक्ति के लिए कथित तौर पर साहा को रुपये दिये थे. ऐसे ही लोगों की सूची केंद्रीय जांच एजेंसी तैयार कर चुकी है और इनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. शुक्रवार को चार लोग सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर हुए, जहां उनसे मैराथन पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि चारों मुर्शिदाबाद के निवासी हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ईडी उनके वित्तीय लेन-देन संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.

तृणमूल विधायक साहा को गत 25 अगस्त को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उनपर आरोप है कि अवैध नियुक्ति के लिए उन्होंने 75 से ज्यादा उम्मीदवारों से रकम ली थी, जो ईडी की तफ्तीश का हिस्सा है.

पहले चरण में पूछताछ के लिए 20 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. इस मामले में एक बिचौलिये का भी नाम सामने आया है, जिसके जरिये पैसों का लेनदेन हुआ. बताया गया है कि हर उम्मीदवार से करीब सात लाख रुपये वसूले गये. ईडी के वकील ने कोलकाता की पीएमएलए विशेष अदालत को जानकारी दी थी कि वर्ष 2010 से 2015 के बीच साहा के बैंक खातों में करीब 1.2 करोड़ रुपये जमा हुए, जिनके स्रोत को वह स्पष्ट नहीं कर पाये.

इससे पहले केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआइ) ने भी साहा को इसी मामले में गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel