सीएम ने न्यूटाउन में दुर्गा मंदिर की रखी आधारशिला, देखरेख के लिए बना ट्रस्ट
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को न्यूटाउन में अपने महत्वाकांक्षी ‘दुर्गा आंगन’ कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी दो साल में दुर्गा आंगन का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद यहां साल के 365 दिन मां दुर्गा के दर्शन होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का प्रयास है. यह दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा आंगन होगा, जहां रोजाना एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के साथ-साथ यह परिसर एक सांस्कृतिक केंद्र होगा, जो स्थानीय व्यापार और हस्तशिल्प को बढ़ावा देगा. यूनेस्को द्वारा कोलकाता की दुर्गा पूजा को ‘अमूर्त विरासत’ का दर्जा दिये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा आंगन बंगाल की ‘एकता में विविधता’ का प्रतीक है. यह गोल्ड-सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग होगी, जहां केवल 20 प्रतिशत क्षेत्र में एयर कंडीशनिंग की जरूरत होगी. दुर्गा आंगन के संचालन और देखरेख के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक ट्रस्ट का गठन किया गया है. सीएम ने मंच पर मुख्य सचिव से पूछा कि दुर्गा आंगन के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गयी है या नहीं? इसके जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शिलान्यास के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में पश्चिम बंगाल देश में दूसरे स्थान पर है और जल्द ही यह पहले स्थान पर होगा. वहीं, दुर्गांगन के स्थल परिवर्तन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जो जमीन चिन्हित की गयी थी, वह 12 एकड़ थी, लेकिन दुर्गा आंगन के लिए और बड़ी जगह चाहिए, इसलिए इस जमीन का चयन किया गया, जो करीब 17.28 एकड़ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

