इस दुर्घटना में बाइक चालक की हुई थी मौत, दो अन्य हुए थे घायल
कोलकाता. नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उनकी वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में गिरफ्तार मोहम्मद अब्बास को अदालत में पेश करने पर 22 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. घटना कुछ दिन पहले हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत टी बोर्ड के पास हुई थी. बताया जा रहा है कि घटना वाली रात नशे में धुत चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिससे स्कूटर चालक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में दो अन्य भी घायल हो गये थे. बाद में लालबाजार के फैटल स्क्वाड ट्रैफिक पुलिस (एफएसटीपी) की टीम ने जांच शुरू कर मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है