कोलकाता. भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर) के रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिव्येंदु दास को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के अंतर्गत प्रतिष्ठित विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए भारत के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. डॉ दास वर्ष 2025 के लिए रसायन विज्ञान में पुरस्कार पाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं. डॉ दास को सिस्टम केमिस्ट्री में उनके अग्रणी योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. एक ऐसा क्षेत्र जो इस बात की जांच करता है कि कैसे सरल रासायनिक संरचनाओं से जीवन जैसे कार्य उत्पन्न हो सकते हैं. उनका शोध जीवन की उत्पत्ति और प्रयोगशाला में जीवित पदार्थ जैसे तंत्रों के निर्माण से जुड़े मूलभूत प्रश्नों को संबोधित करता है, जिसे “लाइफ 2.0 ” कहा जाता है. यह जानकारी कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

