पांच घंटे तक चला पेन डाउन, सीनियर डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा
हावड़ा. उलबेड़िया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, जान से मार डालने और दुष्कर्म करने की धमकी देने की घटना के विरोध में शुक्रवार को अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने पांच घंटे तक अपना काम बंद (पेन डाउन) रखा. सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक डॉक्टरों द्वारा इमरजेंसी सहित अन्य विभागों में काम बंद रखने पर चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी, जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानी हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीनियर डॉक्टरों को मोर्चा संभालना पड़ा. बावजूद इसके अस्पताल में परिसेवा सामान्य नहीं रही. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कुल 11 मांगें रखी हैं. उनकी मांगों में अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ आरोपी अस्थायी होमगार्ड को नौकरी से पूरी तरह बर्खास्त करना शामिल है. इसके अलावा अस्पताल में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने, इमरजेंसी बटन लगाने सहित अन्य मांगें भी शामिल हैं. वहीं, अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक व वाइस प्रिसिंपल सुबीर मजूमदार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना निंदनीय है. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. ऐसी घटना फिर नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना वार्ड के अंदर हुई थी. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सहित तीन की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य आरोपी व होम गार्ड शेख बाबूलाल, शेख हसीबुल और शेख सम्राट पुलिस हिरासत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

