कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने दुर्लभ सर्जरी में नयी मिसाल कायम की है. प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने सात घंटे के प्रयास के बाद मरीज की कटी हुई कलाई को सफलतापूर्वक जोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय कार्तिक जना नामक व्यक्ति का हाथ हावड़ा के डोमजूर स्थित एक फैक्टरी में काम करते समय अनजाने में मशीन में चला गया, जिससे उसकी बांयी कलाई कट गयी. घटना चार फरवरी की सुबह करीब 10 बजे हुई. उसे शाम छह बजे एसएसकेएम ले जाया गया, जहां उसे भर्ती नहीं लिया गया. वहां से उसके परिजन आरजी कर ले आये. यहां उसे भर्ती लिया गया. रक्त परीक्षण के बाद उसे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया है. पहले उसे रक्त चढ़ाया गया. फिर रात 11:30 बजे सर्जरी शुरू हुई. चिकित्सकों ने कहा कि गोल्डन आवर बीत चुका था. फिर भी विभागाध्यक्ष रूपनारायण भट्टाचार्य के नेतृत्व में वरिष्ठ रेजीडेंट और जूनियर डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और मरीज की कटी हुई कलाई को जोड़ दिया. आरजी कर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ रूपनारायण भट्टाचार्य ने कहा कि विभाग के डॉक्टरों और छात्रों ने मिलकर यह मिसाल कायम की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है