बांकुड़ा. हर बार की तरह इस बार भी बांकुड़ा जिला पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिले के लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाये. गुरुवार को बांकुड़ा पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत कुल 712 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गये. इसमें पिछले शिविर के दौरान लौटाये गये 250 मोबाइल भी शामिल थे. बांकुड़ा जिला पुलिस के मुताबिक इस बार कुल 462 मोबाइल फोन उनके मूल मालिकों को लौटाए गए. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी, आईपीएस; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सिद्धार्थ दोरजी; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) मकसूद हसन; उप पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) उत्तम मित्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की. साइबर सुरक्षा पर दी गयी जरूरी सलाह इस अवसर पर एसपी वैभव तिवारी ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना उपयोग, ओटीपी और बैंक विवरणों की सुरक्षा, तथा धोखाधड़ी वाले संदेशों से सावधान रहने की सलाह दी. तिवारी ने बताया कि कई फर्जी संदेशों में बिजली बिल न भरने पर बिजली काटे जाने की धमकी दी जाती है और हानिकारक एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. ऐसे संदेशों से सतर्क रहना आवश्यक है. बांकुड़ा पुलिस ने बताया कि गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट अब आसानी से संधान पोर्टल [www.bankurapolicesandhan.org](http://www.bankurapolicesandhan.org) पर की जा सकती है या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 91 91478 88799 या 03242 250345 पर संपर्क किया जा सकता है. पुलिस ने अपील की है कि नागरिक डिजिटल युग में सतर्क, जिम्मेदार और सुरक्षित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

