8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलीप ने भवानीपुर सीट से ममता की जीत पर उठाये सवाल

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को नदिया जिले के राणाघाट में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.

प्रतिनिधि, कल्याणी/राणाघाट

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को नदिया जिले के राणाघाट में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने भवानीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की जीत को लेकर सवाल उठाये. घोष ने कहा कि उन्हें एसआइआर के बाद पता चला कि भवानीपुर क्षेत्र से 44,500 मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं. उनका दावा है कि इस वजह से ही ममता बनर्जी जीत सकीं. उन्होंने नंदीग्राम का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वहां केवल 10,000 मृत मतदाता थे और वहां जीतना संभव नहीं था. व भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उनके कुछ क्षेत्रों में नकली मतदाता शामिल हैं. इस मौके पर मंच पर दिलीप घोष के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य भी मौजूद थे. जनसभा में राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार सहित अन्य स्थानीय विधायक भी उपस्थित थे. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह वैधानिक और पारदर्शी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel