कोलकाता. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला बोला है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग ही कुछ उपद्रवियों को उकसाकर हिंसा फैलाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने राज्य पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस को हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर मूकदर्शक बनी रही. गौरतलब है कि मंगलवार को वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में अल्पसंख्यक संगठनों से जुड़े लोगों ने जंगीपुर में बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसके दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी गयी थी और पुलिसकर्मियों पर हमला भी हुआ था. इस घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया था.
तृणमूल कांग्रेस ने किया स्थिति नियंत्रण में होने का दावा : तृणमूल कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि राज्य सरकार हालात पर पूरी निगरानी रखे हुए है और शांति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने जुलूस, बैठकों और किसी भी सार्वजनिक सभा पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

