प्रतिनिधि, बर्दवान
राज्य के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अक्सर विवादों में देखे जाते रहे हैं. इस बार एक मेले में जाकर उन्होंने एक कटार खरीदी. मंगलवार को पूर्व बर्दवान के कटवा थाना के अग्रद्वीप गांव में लगे गोपीनाथ मेले में वह मंगलवार को पहुंचे थे. मेले में घूमने के दौरान अचानक एक दुकान के सामने पहुंचे. एक कटार उठा कर उसे देखने लगे. इसके बाद उन्होंने उसे खरीद लिया. साथ ही उनके साथ गये लोगों से उन्होंने दुकानदार का पता लेने को कहा. दिलीप घोष ने कहा कि दुकानदार के घर वह एक दिन जायेंगे. अचानक कटार खरीदने को लेकर पूछे जाने पर घोष ने कहा कि यह बहुत काम में आता है. जब इसका काम होगा, उस समय समझ पायेंगे. एक कटार से सब काम हो जाता है. इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस दौरान घोष काफी खुशमिजाज दिखे. गौरतलब है कि हाल ही में खड़गपुर में महिलाओं के विरोध का सामना उन्हें करना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है