कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटवर्ती क्षेत्र, दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन किया जायेगा. उद्घाटन से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन से दीघा का विकास होगा. वहां रोजगार बढेगा और वहां के लोगों की आय भी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्षया तृतीया पर पुरी के तर्ज पर दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि पुरी की तरह ही समुद्र के किनारे जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन से मंदिर के आसपास आजीविका बढ़ेगी. दीघा ही अब बंगाल का नया कर्मक्षेत्र और धर्मक्षेत्र होगा. विश्व मानचित्र पर बंगाल के प्रमुख स्थानों में एक नया नाम जुड़ जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन समारोह 29 अप्रैल से शुरू होगा. 29 अप्रैल से यहां यज्ञ शुरू होगा, जो पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के पुरोहितों द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने दीघा के आमंत्रित लोगों से 28 अप्रैल को आने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मंदिर का उद्घाटन करने के बाद इसके रखरखाव की जिम्मेदारी इस्कॉन को सौंप दी जायेगी. गौरतलब है कि जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान हजारों तीर्थयात्री दीघा में एकत्र होंगे. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियाें को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में महाकुंभ में हुई अव्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “महाकुंभ में कई लोगों की मौत हुई, उससे सबक लेना चाहिए. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर निगरानी के लिए विशेष नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया. वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की योजना ठीक से बनानी होगी. इसके साथ ही उन्होंने दीघा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि पूरे दीघा को सीसीटीवी से लैस किया जायेगा. साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी संपत्ति काे नुकसान पहुंचाया, तो नुकसान की भरपायी भी उसे ही करना होगा. इसके साथ ही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगन्नाथ मंदिर के लिए अपने निजी अकाउंट से पांच लाख एक रुपये दान देने की घोषणा की. बताया गया है कि इस राशि से सोने का झाड़ू खरीदा जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से जगन्नाथ मंदिर के लिए दान देने का आह्वान किया. इसके लिए अलग बैंक अकाउंट खोला जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन समारोह में सीमित लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसलिए राज्य के लोगों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एलईडी स्क्रीन लगायी जायेगी, जहां लोग उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

