काम बंद रहने से शहर के वैट में लगा कचरे का ढेर
संवाददाता, हावड़ा.
वेतन वृद्धि और 10 अस्थायी सफाई कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज पुलिस केस वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हावड़ा नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मियों ने गुरुवार को काम ठप कर दिया.
सुबह से शाम तक सफाई कर्मचारियों ने निगम आयुक्त और प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन के कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया. कामकाज बंद रहने से शहर के कई वैट कचरे से भर गये और बदबू फैलने लगी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वेतन वृद्धि और स्थायीकरण उनकी मुख्य मांग है, लेकिन जब तक दर्ज पुलिस केस वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन और तेज किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. वहीं, प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को राजनीतिक कारणों से उकसाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “भाजपा सफाई कर्मियों को भड़का रही है. मुझे पुलिस केस की जानकारी नहीं है.” उल्लेखनीय है कि हाल ही में निगम के सामने हुए धरने के बाद ही 10 अस्थायी कर्मचारियों के खिलाफ निगम की ओर से हावड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

