23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभ्यर्थियों की मांग, पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की हो वीडियोग्राफी

नौ साल बाद हुई एसएससी परीक्षा बिना रुकावट के संपन्न

नौ साल बाद हुई एसएससी परीक्षा बिना रुकावट के संपन्न

कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति के लिए हुई एसएससी परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गयी. परीक्षार्थियों ने दोपहर 1:30 बजे तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर दीं, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया गया. नौ साल बाद आयोजित यह परीक्षा एसएससी के लिए भी बड़ी कसौटी मानी जा रही है, क्योंकि इससे भ्रष्टाचार के दाग को कुछ हद तक धोने की उम्मीद जतायी जा रही है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले उम्मीदवारों के हाथों में प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी थी. इसे नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का अहम कदम माना जा रहा है. कई अभ्यर्थियों ने कहा कि कार्बन कॉपी मिलने से भरोसा बढ़ा है, लेकिन पारदर्शिता की गारंटी तभी होगी जब पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष हो. कुछ परीक्षार्थियों ने इंटरव्यू चरण को लेकर चिंता जतायी. उनका कहना है कि लिखित परीक्षा 60 अंकों की होती है, जबकि इंटरव्यू में 30 अंक दिये जाते हैं. यदि किसी ने औसत अंक हासिल किये और इंटरव्यू में मनमाने तरीके से ज्यादा अंक मिल गये, तो चयन सूची प्रभावित हो सकती है. एक उम्मीदवार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हमारी मांग है कि इंटरव्यू और डेमो क्लास की पूरी वीडियोग्राफी की जाये. तभी यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और भरोसेमंद साबित होगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel