21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बंगाल की तबाही राष्ट्रीय आपदा घोषित हो : शुभंकर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मंगलवार को मांग की कि उत्तर बंगाल में भूस्खलन की हालिया घटनाओं से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मंगलवार को मांग की कि उत्तर बंगाल में भूस्खलन की हालिया घटनाओं से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और केंद्र व राज्य दोनों को इस संकट से निबटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंचा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र को उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा : तभी प्रभावितों का उचित पुनर्वास और उन्हें मुआवजा दिया जा सकेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. शुभंकर सरकार ने कहा : केंद्र को इस तबाही को एक राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और एक विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. संकट की इस घड़ी में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर काम करने का यह सही समय है.

हम सभी को जनता के हितों के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ भौमिक और आशुतोष चटर्जी के साथ पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने मिरिक के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रुककर स्थिति का जायजा लिया. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया : उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की और उन्हें संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर बंगाल में आपदा राहत प्रयासों के समन्वय और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. शुभंकर सरकार इस दौरे के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel