संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मंगलवार को मांग की कि उत्तर बंगाल में भूस्खलन की हालिया घटनाओं से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और केंद्र व राज्य दोनों को इस संकट से निबटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंचा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र को उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा : तभी प्रभावितों का उचित पुनर्वास और उन्हें मुआवजा दिया जा सकेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. शुभंकर सरकार ने कहा : केंद्र को इस तबाही को एक राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और एक विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. संकट की इस घड़ी में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर काम करने का यह सही समय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

