बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद थाना क्षेत्र के हरिपुर इलाका शनिवार रात राजनीतिक हिंसा से दहल उठा. आरोप है कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) कार्यकर्ता रहमत सरदार की तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य और उनके समर्थकों ने पिटाई की तथा गला घोंटकर उसकी हत्या की कोशिश की. इस घटना को लेकर हासनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित रहमत सरदार, जो हरिपुर इलाके के निवासी और आइएसएफ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, शनिवार रात एक स्थानीय चाय की दुकान पर खड़े थे. उसी समय तृणमूल पंचायत सदस्य सिराजुल गाजी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पहले कथित तौर पर रहमत को गालियां दीं. विरोध करने पर सिराजुल गाजी और उनके समर्थकों ने उस पर हमला कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

