13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फंदे से लटका मिला युवक का शव, खून से लिखा प्रेम पत्र बरामद

क्षिण 24 परगना के सागरद्वीप में एक युवक ने कथित तौर पर नाबालिग प्रेमिका के परिवार द्वारा अपमानित और प्रताड़ित किये जाने के बाद जान दे दी.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सागरद्वीप में एक युवक ने कथित तौर पर नाबालिग प्रेमिका के परिवार द्वारा अपमानित और प्रताड़ित किये जाने के बाद जान दे दी. घटना दक्षिण सागर थाना क्षेत्र के बंकिमनगर में हुई. युवक का शव एक प्राथमिक विद्यालय के बरामदे से फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त बुद्धदेव जाना (21) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से शिकायत की है.

बताया जा रहा है कि जाना का पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से स्थानीय एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था. परिवार की ओर से इस संबंध का विरोध किया जा रहा था. आरोप है कि कुछ दिन पहले लड़की के परिवार ने रात के लगभग 10 बजे जाना को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मृतक के पिता स्वपन जाना के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. परिजनों का आरोप है कि युवक को लड़की के रिश्तेदारों ने न केवल पीटा, बल्कि एक कागज पर यह लिखवाया कि उसने लड़की से पांच लाख रुपये लिये हैं और वह एक दिसंबर तक राशि लौटा देगा. इसके बाद युवक मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया. बुधवार की शाम विशालाक्षी अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में युवक का शव फंदे से लटका मिला.

पुलिस के अनुसार, शव के पास खून से लिखा एक संदेश मिला है जिसमें युवक ने प्रेमिका के प्रति अपने भाव व्यक्त किये थे. घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिवार ने नाबालिग लड़की के पिता और दो रिश्तेदारों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सागर के एसडीपीओ सुमन कांति घोष ने बताया कि एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. परिवार की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लड़की के पिता और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है. युवक की मौत से परिवार में शोक है. परिजनों ने आरोपी पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel