10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण दमदम में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

दक्षिण दमदम नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड अंतर्गत आरएन गुहा रोड इलाके में सोमवार सुबह घर के समीप एक अधेड़ का पेड़ से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया.

एसआइआर के डर से चिंतित था

कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड अंतर्गत आरएन गुहा रोड इलाके में सोमवार सुबह घर के समीप एक अधेड़ का पेड़ से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. मृतक का नाम बैद्यनाथ हाजरा (47) है. बताया जा रहा है कि वह एसआइआर को लेकर चिंतित था क्योंकि 2002 की मतदाता सूची में उसका नाम नहीं था. उस समय के जरूरी दस्तावेज नहीं थे क्योंकि उसके माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गयी थी. इस वजह से, परिवार ने बताया है कि वह कई दिनों से दहशत में था. जानकारी के मुताबिक, बैद्यनाथ पेशे से गाड़ी चालक था. हाजरा परिवार उस इलाके में 15 साल से रह रहा है. बैद्यनाथ का नाम मौजूदा मतदाता सूची में भी है लेकिन 2002 की मतदाता सूची में नहीं था. दोस्तों और अन्य लोगों ने बैद्यनाथ को भरोसा दिलाया कि कुछ नहीं होगा, लेकिन उसकी घबराहट कम नहीं हुई. वह कुछ दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहा था. उसकी पत्नी जयंती हाजरा ने बताया कि वह रविवार रात करीब दो बजे घर से निकले और अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ दिया था. परिवार ने उस रात कई जगहों पर तलाशी की. पर कहीं नहीं मिले. सोमवार सुबह उनका शव घर के पास पेड़ में फंदे से लटकता मिला. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel