संवाददाता, बैरकपुर.
खड़दह थाना क्षेत्र के रवींद्रपल्ली इलाके में बीटी रोड पर मंगलवार को एक बस की चपेट में आने से एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. हादसे में अन्य दो लोग भी जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बस में तोड़फोड़ हुई.
ॅघटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम बबलू साव है. वह खड़दह के एफजी रोड का निवासी था. वह दोपहर में साइकिल से जा रहा था. रवींद्र पल्ली चौराहे पर बीटी रोड पार करते समय ही खड़दह से टीटागढ़ की तरफ एक स्कूल बस तेज रफ्तार में आ रही थी. उक्त स्कूल बस ने नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार को कुचल दिया. इसमें मौके पर दो और लोग जख्मी हो गये. घटना स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से साइकिल चालक को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़क अवरोध कर उक्त बस में तोड़फोड़ किया. घटना से जाम की समस्या हो गयी.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिग्नल रेड होने के बावजूद स्कूल बस ने तेज गति से आकर साइकिल चालक और दो अन्य को टक्कर मार दी. मौके पर ही बबलू की मौत हो गयी. पुलिस ने बस को जब्त किया और चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने अवरोध हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

