13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनशन खत्म करने से पूर्व बिगड़ी ममता बाला ठाकुर की तबीयत, चढ़ा स्लाइन

एसआइआर के खिलाफ तृणमूल समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ द्वारा ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में चल रहे आमरण अनशन को समाप्त करने से कुछ देर पहले ही राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. अनशन मंच पर ही उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया और तुरंत बनगांव महकमा अस्पताल ले जाया गया.

बैरकपुर.

एसआइआर के खिलाफ तृणमूल समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ द्वारा ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में चल रहे आमरण अनशन को समाप्त करने से कुछ देर पहले ही राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. अनशन मंच पर ही उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया और तुरंत बनगांव महकमा अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फिलहाल एचडीयू में रखा गया है.

विगत पांच नवंबर से ठाकुरबाड़ी में ममता बाला ठाकुर के नेतृत्व में एसआइआर के विरोध में आमरण अनशन चल रहा था. रविवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ठाकुरबाड़ी पहुंचकर अनशनकारियों से मुलाकात की और नेतृत्व का संदेश सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश की मंत्री डॉ शशि पांजा, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती और तन्मय घोष शामिल थे. ये सभी तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी का संदेश लेकर पहुंचे थे. अभिषेक बनर्जी और ममता बाला ठाकुर के बीच बातचीत के बाद सांसद ने उनके निर्देश पर अनशन वापस लेने की घोषणा की थी. सोमवार, अनशन के 13वें दिन, दोपहर तक अनशन समाप्त करने की तैयारी थी. ममता बाला ठाकुर ने कहा था कि अभिषेक बनर्जी ने ऑल इंडिया मतुआ महासंघ (तृणमूल समर्थित) को पत्र लिखकर अनशन समाप्त करने का आग्रह किया है और उनके निर्देश तथा बड़े आंदोलन के हित में यह निर्णय लिया गया है. इसी दौरान अनशन खत्म होने से कुछ समय पहले ही ममता बाला ठाकुर की तबीयत अचानक खराब हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel