21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समग्र उत्कृष्टता श्रेणी में 26वें स्थान से 47वें पर खिसकी सीयू

उत्कृष्टता की सूची में कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) थोड़ी नीचे खिसक गयी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को अखिल भारतीय सर्वेक्षण के नतीजे जारी किये गये.

संवाददाता, कोलकाता

उत्कृष्टता की सूची में कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) थोड़ी नीचे खिसक गयी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को अखिल भारतीय सर्वेक्षण के नतीजे जारी किये गये. कलकत्ता यूनिवर्सिटी 2025 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) सूची की विभिन्न श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में नीचे खिसक गयी है.

देश भर के शैक्षणिक संस्थानों की समग्र उत्कृष्टता के संदर्भ में प्रकाशित सूची में कलकत्ता विश्वविद्यालय 47वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह 26वें स्थान पर था. लगभग 168 साल पुराना यह शैक्षणिक संस्थान एक साल में 21 स्थान नीचे खिसक गया है. एनआइआरएफ द्वारा प्रकाशित देश भर के सर्वश्रेष्ठ राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों की सूची में भी कोलकाता 11 स्थान नीचे खिसक गया है. पिछले साल कलकत्ता विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर था. इस बार यह 15वें स्थान पर है. राज्य का जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) दूसरे स्थान से ऊपर उठकर पहले स्थान पर आ गया है. बंगाल का कोई भी अन्य विश्वविद्यालय एक से 15वें स्थान के बीच रैंक नहीं कर पाया है.

तमिलनाडु का अन्ना विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर, पंजाब विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर, आंध्र विश्वविद्यालय चौथे स्थान और केरल विश्वविद्यालय पांचवें स्थान पर है. एक शोध संस्थान के रूप में भी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. इस श्रेणी में भी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी पिछले वर्ष की तुलना में काफी पिछड़ गयी है. वह इस वर्ष 36वें स्थान से 12 स्थान नीचे 48वें स्थान पर पहुंच गयी है. इस वर्ष देश भर के 14,163 शैक्षणिक संस्थानों ने केंद्र की उत्कृष्टता सूची में शामिल होने के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया. यह रैंकिंग 2015 से प्रकाशित हो रही है. देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न संकेतकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ सूची में स्थान दिया जाता है. विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों की उत्कृष्टता का आकलन उनकी शिक्षण पद्धतियों, शोध व व्यावसायिक प्रथाओं और स्नातक परिणामों के सत्यापन से किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel