19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट का मेगा शो आइपीएल आज से, उद्घाटन मैच इडेन में

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शनिवार को इडेन गार्डेंस में होनेवाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 18वें सत्र का आगाज होगा, जिसमें नये नियमों और नये कप्तानों पर सभी की निगाह रहेगी.

केकेआर और आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट, मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा

एजेंसियां, कोलकाता

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शनिवार को इडेन गार्डेंस में होनेवाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 18वें सत्र का आगाज होगा, जिसमें नये नियमों और नये कप्तानों पर सभी की निगाह रहेगी. नये नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है. कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा, जब गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जायेगी.आइपीएल 2025 में कम से कम सात टीमें नये कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुआई करेंगे.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गयी है.

रंगारंग होगा टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह

टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रस्तावित है. आइपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है. इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे है. इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे है. इडेन गार्डेंस उन कुछ स्थलों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है. इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel