24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज में डूबे पार्षद पर लेनदार बना रहे थे दबाव

हरिणघाटा नगरपालिका के वार्ड-2 के पार्षद और जिला तृणमूल छात्र नेता राकेश परुई का शव गुरुवार शाम हरिणघाटा स्थित पार्टी कार्यालय से बरामद किया गया

तृणमूल पार्षद राकेश परुई की रहस्यमय मौत के मामले में हुआ खुलासा

प्रतिनिधि, कल्याणी.

हरिणघाटा नगरपालिका के वार्ड-2 के पार्षद और जिला तृणमूल छात्र नेता राकेश परुई का शव गुरुवार शाम हरिणघाटा स्थित पार्टी कार्यालय से बरामद किया गया, जिससे उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि राकेश पर बाजार का कर्ज था. कार व्यवसाय में कई लोगों से झगड़ा था और उनका पारिवारिक जीवन भी परेशानियों से भरा था. मृत पार्षद की मां शिवानी पारुई ने आरोप लगाया कि पांच-छह लड़के उनके बेटे को धमकाते थे. गुरुवार शाम को जब उन्होंने अपने बेटे को फोन किया, तो राकेश ने कहा कि वह किसी परेशानी में है और बाद में कॉल करेगा, क्योंकि वह पार्टी कार्यालय में था. यह सुनकर शिवानी को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत राकेश के पिता को पार्टी कार्यालय भेजा. जब पिता वहां पहुंचे और दरवाजा खोला, तो उन्होंने राकेश का शव लटका हुआ पाया. हालांकि, इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. बताया जा रहा है कि उनका अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा था.

राकेश के पड़ोसी और चाकदाह के भाजपा विधायक बंकिम घोष ने राकेश की मौत को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि राकेश आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने काफी पैसे निकाले थे. वे कर्ज में डूबे हुए थे और लेनदार उन पर दबाव बना रहे थे. घोष ने राकेश की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस घटना की जांच करे और रहस्य को उजागर करे. हरिणघाटा नगरपालिका के चेयरमैन देबाशीष ने इसे एक दुखद घटना बताया और कहा कि वे परिवार के साथ खड़े हैं.

बाजार के कर्ज, पत्नी से विवाद और लेनदारों के लगातार दबाव के कारण तृणमूल के एक छात्र नेता ने आत्महत्या की या फिर कोई और कारण है, पुलिस ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है. शुक्रवार सुबह राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी जेएनएम अस्पताल भेज दिया गया. राणाघाट पुलिस जिला अधीक्षक आशीष मौर्य ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. यदि कोई विशेष शिकायत प्राप्त होगी, तो उस मामले की भी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel