21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माकपा की बांग्ला बचाओ रैली हरिश्चंद्रपुर पहुंची

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से होते हुए मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर पहुंची.

गंगा के कटाव का उठाया मुद्दा

संवाददाता, कोलकाता.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ‘बांग्ला बचाओ’ रैली मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से होते हुए मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर पहुंची. माकपा ने राज्य में 34 वर्षों तक वाम मोर्चे के शासन वाले सरकार का नेतृत्व किया और पार्टी ने अब अपनी खोयी जमीन को वापस पाने के प्रयास में दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किये. माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रैली बुधवार को मालदा शहर पहुंचेगी और बांग्ला बचाओ रैली के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सलीम ने कहा कि मालदा में होने वाले कार्यक्रमों में गंगा नदी के कटाव और बेरोजगारी के मुद्दे उठाये जायेंगे, जिसके कारण उन्हें दूसरे राज्यों में प्रवासी मजदूरों के रूप में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. गंगा नदी का कटाव एक गंभीर मुद्दा है, जिससे मालदा जिले के बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. यहां से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में काम करते हैं.

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि बंगाल के प्रवासी मजदूरों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र और कुछ राज्यों की भाजपा सरकारों पर संवैधानिक मानदंडों को महत्व न देने का आरोप लगाया. सलीम ने कहा, “देश के अंदर केंद्र सरकार ट्रंप प्रशासन (अमेरिका के राष्ट्रपति) जैसा व्यवहार कर रही है.” सलीम ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दिन रैली का नेतृत्व करने के बाद वह पांच दिसंबर को मालदा में फिर से रैली में शामिल होंगे. कूचबिहार जिले के तूफानगंज में 29 नवंबर को शुरू हुई यह रैली 17 दिसंबर को कमरहट्टी में जनसभा के साथ समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel