टी-8 बस को बंद करने से भी नाराजगी
संवादाता, हावड़ा.
शिवपुर विधानसभा अंतर्गत बदहाल ड्रेनेज कैनल रोड की जल्द मरम्मत, टी-8 रूट की बस सेवा को फिर से चालू करने और निगम चुनाव कराने की मांग को लेकर माकपा की ओर से रविवार सुबह पथावरोध किया गया. अवरोध की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी भड़क गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ड्रेनेज कैनल रोड पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये हैं. छोटे वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा टी-8 रूट की बस को बंद कर दिया गया. यह बस बंद होने से इस अंचल के लोगों को परेशानी हो रही है.
बता दें कि टी-8 रूट की बस चटर्जीपाड़ा मोड़ से खुलती थी और सेकेंड ब्रिज होते हुए डलहौसी में अपनी यात्रा समाप्त करती थी. करीब आधे घंटे के बाद अवरोध समाप्त हुआ और ट्रैफिक सेवा बहाल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

