बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के सोदपुर प्रियनगर इलाके में एक दंपती से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का करीबी बताकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपती साधन दास और शंपा दास ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, जेटिया निवासी माशूद मंडल ने खुद को सांसद का करीबी नेता बताकर दंपती को जमीन बेचने का झांसा दिया. इस बहाने उसने उनसे करीब तीन लाख रुपये वसूले. आरोप है कि पैसे लेने के बाद चार साल तक आरोपी ने न तो जमीन दी और न ही रुपये लौटाये. उल्टे बार-बार बहाने बनाकर टालता रहा. दंपती का कहना है कि उनकी बेटी गंभीर रूप से बीमार है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. लेकिन आरोपी पैसे लौटाने के बजाय अब फरार हो गया है. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण वे बेहद परेशान हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

