प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया के कृष्णानगर में जगद्धात्री पूजा विसर्जन के दौरान अफरातफरी और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विसर्जन के मौके पर पुलिस पर लाठीचार्ज और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप लगाये गये. आरोपों के बीच कृष्णानगर जिला पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि विसर्जन की प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही.
पुलिस के बयान के अनुसार, विसर्जन के दौरान कुछ स्थानों पर अव्यवस्था की स्थिति बनी. कृष्णानगर चकरपाड़ा बारवारी पूजा समिति के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की. इस संबंध में कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कृष्णानगर पुलिस जिले की डीएसपी शिल्पी पाल ने कहा कि पूजा समिति के कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों को परेशान किया. जब आइसी ने इसका विरोध किया, तो उस घटना की तस्वीरों की गलत व्याख्या की गयी और पुलिस पर अनुचित आरोप लगाये गये. पुलिस के अनुसार, चकरपाड़ा पूजा समिति ने प्रशासन द्वारा तय स्थान के बजाय अन्य जगह प्रतिमा स्थापित की थी, जिससे विसर्जन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.
जिला पुलिस का कहना है कि दो दिनों के भीतर 200 से अधिक प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ. केवल एक पूजा समिति की ओर से अशांति फैलाने की कोशिश की गयी थी. पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस ने साथ ही अपील की है कि श्रद्धालु और पूजा समितियां प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, ताकि आगामी आयोजनों में किसी प्रकार की अराजकता न फैले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

